Breaking

25 March 2023

ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ा मवेशियों से भरा कंटेनर


 मंडला। मंडला जिले के चेकपोस्ट जांच चौकी आरटीओ मोतीनाला - पांडुतला के पास से मवेशियों से भरी कंटेनरपकड़ी गई। गढ़ी पुलिस ने बताया गया कि लगभग 30 से 35 नग मवेशियों को कंटेनर में ठूंस - ठूंस के भरकर छत्तीसगढ़ की ओर ले जाया जा रहा था जिस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,

असीम चार्ल्स पूर्व सरपंच का कहना है कि आरटीओ परिवहन चौकी से आए दिन अवैध परिवहन होते हैं जिस पर किसी प्रकार कि कोई रोक नहीं लगाई जाती सिर्फ इन्हें पैसों से मतलब है एंड्री दो गाड़ी ले जाओ यह खेल वर्षों से चल रहा है यहां वसूली का
अवैध अंडा बन चुका है जिस कारण यहां किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती इस संबंध में चेक पोस्ट के अधिकारियों से बाइट लेना चाहा तो बाइट देने से इंकार कर दिया गया, बचते नजर आए!


No comments:

Post a Comment

Pages