Breaking

13 March 2023

प्रेम प्रसंग में की थी किशोर की हत्या


 लक्सर।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ढाढेकी ढांणा गांव में 17 वर्षीय किशोर की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। मृतक की बहन, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर किशोर की हत्या की थी और प्रेमी राहुल के घर में उसके शव को दफना दिया था। आज लक्सर पहुंचे हरिद्वार की एसपी क्राइम रेखा यादव ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।

रेखा यादव ने बताया कि कि मृतक की बहन का पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। मृतक कुलवीर को इसकी जानकारी लगी तो उसने बहन को समझाया बुझाया। समझने बुझाने के बाद भी उसकी बहन अपने प्रेमी से छिप छिपकर मिलती रही। प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने के कारण बहन प्रेमी ने मिलकर कुलवीर की हत्या करने की योजना बनाई। बीती छह फरवरी की रात को पहले तो मृतक की बहन ने पूरे परिवार को नींद की गोलियां दी और फिर राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला घोंट दिया। मौत हो जाने के बात तीनों ने मिलकर पड़ोस में ही थोड़ी दूर स्थित राहुल के मकान में कुलवीर के शव को दफन कर दिया। एसपी क्राइम रेखा यादव ने ये भी बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की बहन से पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि कल  ढाढेकी ढांणा गांव स्थित राहुल के घर स्थित गड्ढे से कुलवीर का शव बरामद हुआ था और पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और दो हत्यारोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्त किया है।


No comments:

Post a Comment

Pages