Breaking

23 March 2023

सिंघाड़ा का आटा खाने से दर्जनों लोग बीमार


टीकमगढ़ ।  टीकमगढ़ नगर एवं जिले में सिंघाड़े का आटा खाने के बाद जिले में तकरीबन  45 लोग बीमार हुए हैं। जिनको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । इन मरीजों में महिलाओं सहित पुरुषों की संख्या शामिल हैं। बच्चे भी इसमें शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक विभिन्न कंपनियों के सिंघाड़ा आटा के पैकेट की पूडी़ खाने से लोगों को उल्टी, घबराना ,चक्कर आना आदि शुरू हो गया। जिसके चलते इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां मरीजों का उपचार जारी है। बताया गया कि बुधवार की शाम से इन मरीजों का स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गया मरीजों का हालचाल जानने जतारा विधायक हरिशंकर खटीक एवं टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन को तमाम निर्देश देते हुए मरीजों के हालचाल जाने। बताया गया कि कुछ एक कंपनियों द्वारा निर्मित सिंघाड़े का आटा खाने से लोग बीमार हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कुछ मरीज जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भर्ती हैं और कुछ जिला मुख्यालय पर बीमार हुए हैं जहां सभी मरीजों का इलाज जारी है। पावन चैत्र नवदुर्गा महोत्सव का समय चल रहा है जिसमें लोग व्रत उपवास रखते हैं और इसी दौरान सिंघाड़े का आटा खाने का उपयोग किया जाता है। जब सिंघाड़े का आटा खाने में व्रत उपवास वालों ने उपयोग किया तो उससे लोग बीमार हो गए।


No comments:

Post a Comment

Pages