Breaking

29 March 2023

बुलेट नहीं देने पर दोस्त को मार डाला


 खरगोन।
खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के बिस्टान रोड इलाके से 23 मार्च से लापता 17 वर्षीय  नाबालिक अभिनव उर्फ बिट्टू डाबर की लाश बीती रात खरगोन डाबरिया में झाड़ियों मे मिली। मृतक युवक भगवानपुरा के निर्दलीय विधायक केदार डाबर का भतीजा है। पुलिस ने तीन युवकों को  हिरासत में लिया है। 

अभिनव ऊर्फ बिट्टटू डाबर बुलेट बाईक सहित 23 मार्च से लापता था। पुलिस ने बीती रात पकडे गये युवको की निशानदेही पर डाबरिया में झाड़ियों से मृतक बिट्टू की लाश के साथ बुलेट भी जप्त कर ली है। प्रारम्भिक रूप से हत्या करने की पुष्टि हुई है। जानकारी सामने आ रही है की आरोपी भीकनगांव क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपीयो ने मृतक से बुलेट मोटर साइकिल चलाने के लिये मांग रहे थे। इस दौरान मृतक युवक ने मना कर देने पर आरोपी युवको ने अभिनव उर्फ बिट्टू की निर्मम हत्या कर दी। विधायक केदार डाबर के भतीजे की हत्या होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या करने वाले दो युवको सहित तीन युवको को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नही है। एसपी धर्मवीर सिह का कहना है की कोतवाली पुलिस विवेचना कर रही है। पूछताछ के बाद पूरी जाॅच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा। हलाकि आदिवासी विधायक के भतीजे की मामूली बात पर सनसनीखेज़ हत्या हडकंप मचा हुआ है। मृतक युवक का खरगोन जिला अस्पताल में पीएम जारी है। मौके पर विधायक केदार डाबर, एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला, टीआई बीएल मंडलोई सहित बड़ी संख्या में परिजन मौजूद है। खरगोन कोतवाली पुलिस जाॅच में जुटी हुई है।


No comments:

Post a Comment

Pages