Breaking

21 March 2023

प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने लाल परेड सम्मेलन स्थल का किया निरीक्षण


 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा जी 26 मार्च को लालपरेड ग्राउंड में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। उनके भोपाल आगमन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री  हितानंद ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 26 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा नवीन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर का भूमि
पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री नड्डा कार्यालय के भूमिपूजन के पश्चात लाल परेड ग्राउंड पहुचंकर बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि 25 मार्च को छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री शाह विशाल जनसभा एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा से महाविजय के संकल्प का शंखनाद करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Pages