गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स
असेंबल कराए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- आप चीन के आईपैड के मामले पर वोटिंग करा लें। दोनों की बातचीत के बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा- मैं कल आईपैड लेने गया था तो विपक्ष के विधायकों की लाइन लगी थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- मैंने अपना आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया, आप दो-दो आईपैड चलाइए। कमलनाथ ने आईपैड लौटाने के तीन कारण गिनाए। पहला- आईपैड देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा- आईपैड असेंबल इन चाइना हैं। तीसरा- आईपैड की जरूरत नहीं है। बता दें, बुधवार को आए ई-बजट में विधायकों को देखने-पढ़ने के लिए आईपैड दिए गए थे।
No comments:
Post a Comment