Breaking

02 March 2023

कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने लौटाए आईपैड


भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने-अपने आईपैड लौटा दिए हैं। वजह बताते हुए कहा कि ये चाइना असेंबल हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए आईपैड विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। चीन के आईपैड से हमारा डेटा चोरी हो सकता है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स
असेंबल कराए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- आप चीन के आईपैड के मामले पर वोटिंग करा लें। दोनों की बातचीत के बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा- मैं कल आईपैड लेने गया था तो विपक्ष के विधायकों की लाइन लगी थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष बोले- मैंने अपना आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया, आप दो-दो आईपैड चलाइए। कमलनाथ ने आईपैड लौटाने के तीन कारण गिनाए। पहला- आईपैड देना विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा- आईपैड असेंबल इन चाइना हैं। तीसरा- आईपैड की जरूरत नहीं है। बता दें, बुधवार को आए ई-बजट में विधायकों को देखने-पढ़ने के लिए आईपैड दिए गए थे।

 

No comments:

Post a Comment

Pages