Breaking

16 March 2023

पेपर लीक को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन


 भोपाल। प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।

गुरुवार को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल पर प्रदर्शन कर स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के खिलाफ नारेबाजी कर इस्तीफ़े की मांग की एवं पर्चा लीक मामले में सीबीआई जैसी उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग  मुख्यमंत्री एवं स्कूली शिक्षा मंत्री से की । एनएसयूआई प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर, एनएसयूआई महासचिव आदित्य सोनी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा गठित कमिटी मात्र खानापूर्ति के अतरिक्त कुछ भी नहीं है. 

इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश समन्वयक अक्षय तोमर, एनएसयूआई महासचिव आदित्य सोनी, अशीष शर्मा,  विकास ठाकुर, देव अवस्थी, प्रतीक यादव, अक्षत दुबे, गौरव सिंह, स्वस्तिक शुक्ला,अभिषेक द्विवेदी,अनुज वर्मा, पियूष पवार, शिवांक श्रीवास्तव, अनिमेष गोंडली, ऋषि सोनी, ऋषि दुबे, संतोष यादव , मोहित वर्मा, अंकित शिकारवार, विक्रांत दुबे, सुमित चौधरी सहित अन्य साथी शामिल रहें।

No comments:

Post a Comment

Pages