Breaking

07 March 2023

मेहगांव SDOP आर के एस राठौर ने दिखाई दरियादिली


 मेहगांव। पुलिस में कमियां तो हमेशा लोग देखते हैं पर दरियादिली बहुत कम देखने को मिलती है एक नया मामला मेहगांव इलाके मे भ्रमण के दौरान,दिखाई दरियादिली।
आपको बता दे आज सुबह भ्रमण से लौट रहे मेहगांव एसडीओपी राजेश सिंह राठौड़ को गाते के पुल के पास घायल अवस्था मे भाई बहन सड़क पर पड़े दिखे जिसे देख एसडीपीओ राठौर ने तुरंत अपनी गाड़ी रोक कर घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर समुदायक स्वास्थ्य केंद्र मेहगांव में भर्ती कराया। आपको बता दे घायल भाई बहन दंदरौआ धाम में दर्शन करने जा रहे थे तभी अचानक बाइक फिसल गई जैसे महिला को गंभीर चोट रोड पर पड़ी हुई थी तभी वहां से मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर का निकालना हुआ अपनी गाड़ी से लेकर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया उसके उपरांत कुछ समय बाद एसडीओपी ने दुर्घटना में घायल हुए भाई से भी फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी ली,इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि अगर किसी को रास्ते मे कोई घायल मिलता है तो आप लोग उसकी बे हिचक मदद करे।पुलिस की तरफ से किसीभी तरह कोई परेशान नही किया जाएगा। dsp ने कहा है। अगर आप दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करते हैं तो आपको नेक व्यक्ति योजना का लाभ भी मिलेगा और भारत सरकार के द्वारा सम्मान भी प्राप्त होगा साथ ही Dsp साहब ने होली के त्योहार पर घूम रहे असामाजिक तत्वों को भी चेतावनी दी है गुंडे बदमाश गुंडागर्दी छोड़ गई या फिर मेरा क्षेत्र छोड़ दो अगर कोई भी शहर या नगर में किसी भी प्रकार की घटनाओ को अंजाम देने का प्रयास न करे अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस बिल्कुल भी नरमी नही बरतेगी।
 

No comments:

Post a Comment

Pages