बता दें कि इस कार्यक्रम में 40 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीयों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान सभी ने जय श्रीराम के उद्घोष के बीच अनेक देशों से आए प्रवासी भारतीयों ने राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर अपने हाथों से भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर स्थल पर जलाभिषेक किया और इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने बताया कि भगवान राम समाज के हर वर्ग में पूजे जाते हैं, चाहे हिंदू हो मुस्लिम हो या सिख हो इसाई हो जैन हो धर्म हो सभी धर्मों में किसी न किसी रूप में भगवान राम की पूजा की जा रही है। भगवान राम ने समाज को जोड़ने का काम किया और आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसलिए जिस प्रकार से भगवान राम ने पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था उसी प्रकार आज उनके नवनिर्मित मंदिर का विशेष विश्व भर से किए गए पवित्र जल से किया गया है। दरसअल 155 देशों से आए इस पवित्र जल को राम जन्म भूमि परिसर पहुंच आने से पूर्व मणिराम दास छावनी में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चन किया गया। इसके बाद सभी लोग जल से भरा कलश लेकर श्री राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां पर इस जल को ट्रस्ट के पदाधिकारियों को समर्पित किया गया।
No comments:
Post a Comment