Breaking

29 April 2023

गर्भगृह में 22 जनवरी को नहीं होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, चंपत राय बोले- 'ये अफवाह


 अयोध्या। उत्‍तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट करते हुए बताया था कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अब इसे लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसे अफवाह बताया है। रामलला 'प्राण प्रतिष्ठा' की तारीख पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 जनवरी 2024 की तारीख एक अफवाह है. ये जनता को भ्रमित करने का प्रयास है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा था- '22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जय श्री राम। बता दें कि हाल ही में राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक अयोध्या में हुई थी। यह बैठक श्री राम जन्मभूमि परिसर में हुई, जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के अलावा कार्यदाई संस्था के इंजीनियर भी मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण की प्रगति और भगवान राम लला की अचल मूर्ति को लेकर बैठक में चर्चा हुई।

No comments:

Post a Comment

Pages