Breaking

05 April 2023

परिवहन मंत्री के सामने खुली विभाग की पोल, ढाबे पर खड़े मिले 28 ओवरलोड ट्रक, कार्यवाही


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बुधवार की सुबह लखनऊ राजमार्ग पर एक  ढाबे पर खड़े ओवरलोड वाहनों पर डंडा चलाया, सफेद बालू लादकर खड़े 27 ट्रकों को सीज करते हुए रामसनेही घाट पुलिस के हवाले कर दिया गया। परिवहन मंत्री की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। 

पुलिस ने खनन व आयकर विभाग की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी।परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बुधवार को पडरौना मे एक कार्यक्रम में शामिल हो कर लखनऊ जा रहे थे।  हाईवे से गुजरते समय राम सनेही घाट अन्तर्गत कोटवा सड़क के पास काका ढाबा 

पर बड़ी संख्या में मालवाहन वाहनों को खड़ा
देखा। जिसमें बड़ी संख्या में ट्रकों पर ओवरलोड  सफेद बालू लदी थी।

वाहनों की जांच के दौरान 28 ट्रक मानक के विपरीत लादे हुए मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उप संभागीय अधिकारी यातायात को निर्देश दिया। सभी वाहनों को राम सनेही घाट कोतवाली में खड़ा कराने का निर्देश दिया।मंत्री की कार्रवाई की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर सी ओ राम सनेही घाट हर्षित चौहान और एस डी एम राम आसरे बर्मा के साथ खनन व आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की। खनन व आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से पुलिस को संयुक्त तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ लिखापढ़ी शुरू कराई।

ओवरलोड मिले ट्रकों के खिलाफ खनन, एआरटीओ और आयकर विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार तीनों विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब  18 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा। तीन विभागों द्वारा सीज गिए गए ट्रकों पर कार्रवाई होगी।


No comments:

Post a Comment

Pages