Breaking

03 April 2023

चेकिंग के दौरान 68 लाख रुपये बरामद


 महाराजगंज। यूपी के महाराजगंज जनपद में आज कोल्हुई कस्बे में चेकिंग के दौरान एक कार से नोटों से भरा बैग बरामद किया है। जिसके बाद कार में सवार युवक को हिरासत में लेकर थाने पर लाया गया और इनकम टैक्स विभाग के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां ने जब युवक से पूछताछ की।

 बरामद नोटों की गिनती की गई तो बैग में से 2000 ,500,200 और 100 के नोट मिला जो लगभग 68 लाख भारतीय करेंसी बताया जा रहा है । पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया कि चेकिंग के दौरान एसएसबी और पुलिस ने 68 लाख रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ में पकड़े गए युवक रोहित यादव ने बताया कि वह गोरखपुर से नौतनवा लेकर इन रुपयों को जा रहा था और नौतनवा में उसे इसकी सप्लाई करनी थी । सीओ ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि पैसा इतना पैसा किसके पास लेकर जाना था और इस पैसे का कहां इस्तेमाल किया जाना था ।


No comments:

Post a Comment

Pages