फूफ। फूफ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गजना में ग्रामीणों ने शिकायत की थी की गऊचर की जमीन कुछ दबंगों द्वारा लगभग 70 से 80 बीघा जमीन पर कब्जा है।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने फुफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।वही ग्रामीणों ने तहसीलदार एवं आरआई से भी शिकायत की थी ।
शिकायती आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मौके पर फुफ थाना प्रभारी एवं तहसीलदार और आरआई पहुंचे जहां पर जिस जगह को दबंगों ने कब्जा कर रखा था उस कब्जा को हटवाया गया है। ग्रामीणों ने कब्जा हटने के बाद फूफ थाना प्रभारी की तारीफ की उन्होंने कहा कई सालों से दबंगों द्वारा गऊचर की जमीन पर कब्जा था।जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फूफ थाना प्रभारी ने कब्जे को हटवाया। थाना प्रभारी प्रमोद साहू की भू -माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ।
No comments:
Post a Comment