मिर्जापुर। मिर्जापुर संत नगर थाने के अंदर पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई , कहा कि अनुशासनहीनता जरा भी बर्दाश्त नहीं होगी।
मिर्जापुर जनपद के संत नगर थाने के अंदर सिपाहियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक में मारपीट में शामिल दो सिपाही और एक पीएससी के जवान समेत कुल 3 बर्खास्त कर दिया। वही मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें दोषी पाए गए अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक सिपाही जिसका रिकॉर्ड पहले से ही विवादित रहा है वह नशे की हालत में विवाद कर रहा था और उसी के द्वारा वीडियो बनवाकर वायरल किया गया। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा की गई तो सच सामने आया इस मामले में अन्य पुलिसकर्मी भी दोषी पाए गए हैं जिन्हें सस्पेंड किया गया है।
No comments:
Post a Comment