गत 21 मार्च को मृतक के घर पहुंचे कांग्रेस नेता यादव ने पीड़ित परिवार के लिए मदद के हाथ बढ़ाते हुए इसे निजी खर्च से पक्का मकान बनाने का वादा किया था। जिसे निभाते हुए कांग्रेस नेता यादव ने शुक्रवार को पीडि़त के मकान निर्माण की नींव रखते हुए भूमिपूजन किया।
भीम आर्मी चीफ के बयान के बाद आया विचार-
कांग्रेस नेता यादव ने
बताया कि कुछ समय पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने छतरपुर में आम सभा को संबोधित किया था। इस सभा में उन्होंने दलित परिवारों का दर्द बयां करते हुए हताई के स्व. किशनलाल का उदाहरण दिया था। भीम आर्मी चीफ का बयान सुनने के बाद कांग्रेस नेता यादव ने स्व. किशनलाल के परिवार को पक्का मकान बनाकर देने की ठानी। गुड़ी पड़वा पर गुरुवार को वे स्व. किशनलाल के घर पहुंचे। यहां स्व. किशनलाल को श्रद्धांजलि देकर उन्हें पक्का मकान बनाकर देने का वादा किया। कांग्रेस नेता यादव ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में वे काम शुरू कर देंगे। सबकुछ ठीक रहा तो दो-तीन महीने में वे मकान तैयार करवाकर स्व. किशनलाल के परिवार के सुपूर्द कर देंगे।
पढ़ाई में होनहार बेटा, आर्थिक तंगी की वजह से छोड़ी पढ़ाई-
स्व. किशनलाल के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा संतोष व बेटी है। जिसकी शादी हो चुकी है। संतोष पढ़ाई में काफी होशियार हैं। 10वीं में उसने 67 तो 12वीं में 60 प्रतिशत अंक बनाएं थे, लेकिन परिवार की आर्थिक तंगी के चलते उसे पढ़ाई छोडऩा पड़ी। कांग्रेस नेता यादव ने बताया कि यदि संतोष की पढऩे की इच्छा होगी तो वे कॉलेज में फॉर्म भरवाकर उसे अपने खर्च से पढ़ाएंगे भी सही।
No comments:
Post a Comment