Breaking

10 April 2023

महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट के बाद विजयवर्गीय निशाने पर


 भोपाल - भाजपा के नेता महिलाओं के वस्त्रों और पहनावे को लेकर अशालीन टिप्पणियां करने में माहिर हैं। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपाई नैताओं को कभी उनके घूंघट और हिजाब से तकलीफ होती है तो कभी उनके आधुनिक पहनावे पर। कई मंत्रियों की एक्सरे दृष्टि उनके अधोवस्त्रों को भी देख लेती है।

गुप्ता ने कहा कि भोपाल की चुनी हुई महिला पार्षदों के कथित पी ले-पी ले डांस पर अब कैलाश विजयवर्गीय क्यों मेंट नहीं कर पा रहे हैं?उन्होंने यह भी पूछा है कि इस की किस पौराणिक पात्र से विजयवर्गीय जी तुलना करेंगे बताना चाहिये।
गुप्ता ने कहा कि एक तरफ भाजपा नेत्री उमा भारती जी नशा मुक्त मध्यप्रदेश के लिये बोतल फोड़तीं रहीं हैं दूसरी तरफ भाजपा महिला पार्षद स्वयं पी ले-पी ले डांस से नशे के लिये उकसाकर भाजपा के छुपे एजेंडे का प्रचार कर रहीं हैं

No comments:

Post a Comment

Pages