Breaking

28 April 2023

पति कि चिता पर ही लेट गई पत्नी , सभी की आंखें रो पड़ी


 रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुई नक्सल घटना ने एक बार फिर पूरे देश की आंखें नम कर दी है। DRG के 10 जवान और एक वाहन चालक की शहादत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। 10 शहीद जवानों में 8 पूर्व नक्सली थे। किसी का सुहाग उजड़ा तो किसी ने अपने नौजवान बेटे को खोया। कई मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया । पिता के लिए बच्चे बिलखते नजर आए, तो कहीं सुहाग उजड़ने के बाद पत्नियां खुद को संभाल नहीं पाईं।

कासोली में शहीद पति के लिए सजी चिता पर उनकी पत्नी लेट गईं। बिलखते हुए बोली, 'इनसे पहले मुझे जला दो' । यह मंजर देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखों से आंसू छलक पड़े।

No comments:

Post a Comment

Pages