Breaking

30 April 2023

मुख्यमंत्री चौहान ने फिर दिखाई वृद्ध महिला के प्रति संवेदनशीलता


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करोंद चौराहे पर कारकेड रोक कर वृद्ध महिला की कुशल-क्षेम पूछी। मुख्यमंत्री, लाड़ली बहना योजना की अभ्यर्थियों के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात सुनने पीपुल्स मॉल जा रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के अभिवादन और मिलने की इच्छा लिए चौराहे पर खड़ी वृद्धा श्रीमती रामबाई, भीड़भाड़ के कारण संतुलन खो बैठी और सड़क पर गिर गई। यह देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्काल कारकेड रूकवाया और वाहन से उतर कर श्रीमती रामबाई को खड़े होने में मदद की और ढाँढस बंधाया। कुशल-क्षेम पूछी और उनके संभलने एवं घबराहट दूर होने साथ खड़े रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिसकर्मियों को वृद्धा का सहयोग करने के निर्देश दिये और पीपुल्स मॉल के लिए रवाना हुए। श्रीमती रामबाई पत्नी श्री राजाराम, करोंद चौराहा टॉवर के पास रह रहे लोहा पीटा परिवार से हैं।

गौरतलब है कि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईद के दिन भी भोपाल के वीआईपी रोड पर कारकेड रूकवा कर वाहन दुघर्टना में घायल युवाओं को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया था। 

No comments:

Post a Comment

Pages