Breaking

19 April 2023

पूर्व विधायक प्रभाकर बीजेपी में शामिल


 भोपाल। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में रुठे हुए को मनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूर्व भाजपा विधायक रामदयाल प्रभाकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में एक बार फिर से भाजपा का दामन थामा है।

साल 2020 में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था तब से ही उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पूर्व भाजपा विधायक विधानसभा रामदयाल प्रभाकर ने कहा कि मेरे से आत्मघाती कदम उठ गया था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। मैंने पार्टी से बिना शर्त वापसी की है। कांग्रेस के टिकट के ऑफर के सवाल पर प्रभाकर ने कहा कि टिकट देना ऑफर देना यह सब राजनीति में चलता रहता है।
 

No comments:

Post a Comment

Pages