Breaking

21 April 2023

वन माफियाओं पर पुलिस के एक्शन से शिवराज खुश


 बुरहानपुर। नेपानगर में वन माफियाओं पर पुलिसिया कार्यवाही की सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की तारीफ। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी राहुल कुमार के कार्यो की सराहना की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एसपी के दिए निर्देश बुरहानपुर के नेपानगर वन परिक्षेत्र में सुरक्षा के और किए जाए पुख्ता इंतजाम।

बुरहानपुर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही और दोनों में बना हुआ सामंजस्य को देखते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसनसिंग के दौरान सभी जिला प्रमुखों की उपस्थिति में बुरहानपुर एसपी और कलेक्टर की तारीफ करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की और कहा कि जिस प्रकार जिला प्रशासन और पुलिस ने कॉर्डिनेट कर नेपानगर के जंगलों में हुए अतिक्रमण को जड़ से साफ करने का कार्य किया है। वह काफी सराहनीय कार्य है पहली बार किसी के द्वारा जंगल को अतिक्रमण मुक्त बनाया है। यह कार्य अदभुत है और इसे इसी प्रकार बरकरार रखने के लिए हमे और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही इन जंगलों में सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी करने की आवश्यकता है। ताकि जंगल को बचाया जा सके अन्यथा जंगल समाप्त होने में ज्यादा समय नही लगेगा। जंगल की सुरक्षा के लिए जो संभव हो सके करे ।और जंगल की सुरक्षा के साथ साथ कानून व्यवस्था भी बनाये रखे।
 

No comments:

Post a Comment

Pages