Breaking

28 April 2023

अवैध रूप से शराब-हुक्का पिलाने वालों के खिलाफ एक्शन


 भोपाल। भोपाल में अबैध शराब/हुक्काबार पर चलाने वाले होटल रेस्टोरेंट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियोद्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है। आदेश के पालन में थाना क्राइम ब्रांच की टीमे लगातार अवैध रूप से शराब पिलाने व अवैध रूप से हुक्का चलाने वाले होटल ढाबो रेस्टोरेंट पर कार्यवाही कर रही है ।

 इसी तारतम्य में गुरुवार को थाना रातीबड़ क्षेत्र में स्थित साक्षी ढ़ावा टचबुड रेस्टोरेंट, ब्लूमून रेस्टोरेंट, मून रिसोर्ट, द 38 रिसोर्ट द होटल ट्री चेप्टर में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश दी गयी  द होटल ट्री चेप्टर में अवैध रूप से हुक्काबार का संचालन होता पाया गया होटल से हुक्का सामग्री का जखीरा जप्त कर होटल प्रबधंन के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Pages