Breaking

12 April 2023

चुनाव आते ही कांग्रेस को आई वरिष्ठों की याद


 भोपाल - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दे दी है। कांग्रेस अब सीनियर लीडर को एक्टिव कर रही है। बड़े नेताओं को चुनाव में जिम्मेदारी सौंपने की कवायद शुरू हो गई है। 


पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता से मुलाकात की कमान कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल ने संभाली है। आने वाले 4 दिनों में ग्वालियर चंबल में अग्रवाल के दौरे होंगे। 13 अप्रैल को भिंड में नेताओं से घर-घर जाकर मुलाकात करेंगे। दतिया, मुरैना, शिवपुरी सहित चंबल के कई जिलों में अग्रवाल का प्रवास रहेगा। खास बात यह है कि अग्रवाल जिस जिले में जाएंगे, वहां उनके साथ दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। यानी कि कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से चुनावी रेस में दौड़ाने की कमान अग्रवाल ने संभाली है। भरोसा है कि पुराने अनुभवों को लाभ कांग्रेस को मिलेगा। कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि युवाओं और वरिष्ठ नेताओं में संबंध बना रहे और दोनों ही चुनावी मैदान में कॉन्ग्रेस को जीत दिलाएंगे। इसके लिए कांग्रेस के नेताओं ने संपर्क किया है और कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। ग्वालियर चंबल में प्रभारी जेपी अग्रवाल के दौरे होंगे। यहां पर कांग्रेस की मजबूत स्थिति है आने वाले दिनों में कांग्रेस को चुनाव में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। 


No comments:

Post a Comment

Pages