पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता से मुलाकात की कमान कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल ने संभाली है। आने वाले 4 दिनों में ग्वालियर चंबल में अग्रवाल के दौरे होंगे। 13 अप्रैल को भिंड में नेताओं से घर-घर जाकर मुलाकात करेंगे। दतिया, मुरैना, शिवपुरी सहित चंबल के कई जिलों में अग्रवाल का प्रवास रहेगा। खास बात यह है कि अग्रवाल जिस जिले में जाएंगे, वहां उनके साथ दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। यानी कि कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से चुनावी रेस में दौड़ाने की कमान अग्रवाल ने संभाली है। भरोसा है कि पुराने अनुभवों को लाभ कांग्रेस को मिलेगा। कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार का कहना है कि युवाओं और वरिष्ठ नेताओं में संबंध बना रहे और दोनों ही चुनावी मैदान में कॉन्ग्रेस को जीत दिलाएंगे। इसके लिए कांग्रेस के नेताओं ने संपर्क किया है और कई नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। ग्वालियर चंबल में प्रभारी जेपी अग्रवाल के दौरे होंगे। यहां पर कांग्रेस की मजबूत स्थिति है आने वाले दिनों में कांग्रेस को चुनाव में सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
12 April 2023
Home
चुनाव आते ही कांग्रेस को आई वरिष्ठों की याद
चुनाव आते ही कांग्रेस को आई वरिष्ठों की याद
Tags
# राजनीति
Share This
About ranga-billa.com
राजनीति
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
राजनीति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment