Breaking

05 April 2023

सराफा व्यापारी का लाखों का सोना लेकर कारीगर फरार


 ग्वालियर। ग्वालियर में सराफा बाजार में गहने बनाने वाले दो बंगाल के कारीगर सराफा कारोबारी का 6.50 लाख का सोना लेकर फरार हो गए। सराफा कारोबारी ने सोना अंगूठी बनाने के लिए दिया था। उनका तीसरा साथी कारोबारी ने पकड़ लिया। लेकिन वह दोनों साथियों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। वही कारोबारी ने तीसरे आरोपी को पुलिस के हवाले करते हुए थाने में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज वाडा स्थित सराफा कारोबारी दिनेश अग्रवाल की सोने चांदी की दुकान है। कारोबारी ने सोना दो बंगाली कारीगर गणेश और चिरोंग को अंगूठी बनाने के लिए दिया था। लेकिन ये दोनो कारीगर सोना लेकर भाग गए। दोनों यहां कारीगर श्रीनाथ कॉम्पलेक्स में मिर्जुल निवासी बंगाल के यहां गहने बनाने का काम करते थे। मिर्जुल इन दिनों बंगाल गया है। गणेश, चिरोंग के अलावा शेख शुकरो उसकी दुकान संभाल रहे थे। गणेश और चिरोंग दिनेश की दुकान पर सोना लेने आए थे। अजय उन्हें 125.910 ग्राम सोना कीमत 6.50 लाख रुपए का थमाकर लघुशंका के लिए चले गए। 10 मिनट बाद लौटे तो दोनों गायब हो चुके थे। उन्हें फोन किया तो मोबाइल भी बंद था। कारीगर सोना लेकर भाग गए खबर से बाजार में खलबली मच गई। तभी गणेश और चिरोंग के अलावा तीसरा साथी शेख शुकरो भी है। उसे दिनेश और उनके सहयोगियों ने पकड़ लिया। शुकरो गणेश और चिरोंग के बारे में जानकारी से साफ मुकर रहा है। कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कारोबारी ने आरोपियों के तीसरे साथी को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस से शिकायत की। वही पुलिस ने तीनों आरोपियो के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Pages