Breaking

20 April 2023

कर चोरी को लेकर जीएसटी टीम का छापा


 दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में बस स्टैंड स्थित टी एम इंटरप्राइजेज हार्डवेयर दुकान पर आज सेंट्रल जीएसटी टीम के द्वारा जीएसटी चोरी को लेकर छापामार कारवाई की गई है। सेंट्रल जीएसटी टीम की इस कारवाई के बाद शहर में व्यापारियों में हड़कंप के हालात निर्मित है।

दरअसल सेंट्रल जीएसटी टीम को दमोह के थोक हार्डवेयर डीलर टी एम इंटरप्राइजेज द्वारा बड़े पैमाने पर जी एस टी की चोरी करने की जानकारी मिली थी जिसके बाद विभाग ने छानबीन शुरू की है। 

सेंट्रल जीएसटी की टीम बुधवार को दमोह पहुंची और शाम से टी एम इंटरप्राइजेज पर कारवाई कर रही है। सेंट्रल जी एस टी टीम के सुपरिटेंडेंट प्रमोद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है की उन्हें जानकारी मिली थी उसी के तहत सेंट्रल जीएसटी टीम के द्वारा कारवाई की जा रही है तीन टीमें जांच कर रही है रात भर ये जांच पड़ताल चलेगी। 


No comments:

Post a Comment

Pages