दरअसल सेंट्रल जीएसटी टीम को दमोह के थोक हार्डवेयर डीलर टी एम इंटरप्राइजेज द्वारा बड़े पैमाने पर जी एस टी की चोरी करने की जानकारी मिली थी जिसके बाद विभाग ने छानबीन शुरू की है।
सेंट्रल जीएसटी की टीम बुधवार को दमोह पहुंची और शाम से टी एम इंटरप्राइजेज पर कारवाई कर रही है। सेंट्रल जी एस टी टीम के सुपरिटेंडेंट प्रमोद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है की उन्हें जानकारी मिली थी उसी के तहत सेंट्रल जीएसटी टीम के द्वारा कारवाई की जा रही है तीन टीमें जांच कर रही है रात भर ये जांच पड़ताल चलेगी।
No comments:
Post a Comment