Breaking

10 April 2023

बेमेतरा में आमने-सामने आए दो गुट, भारी पुलिस बल तैनात


बेमेतरा : रामनवमी पर भड़की हिंसा अब तक शांत भी नहीं हुई थी कि छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदाय में जमकर विवाद हो गया। दो बच्चों के बीच हुए झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि गांव को छावनी में तब्दील करना पड़ा। दऱअसल ये पूरा मामला बेमेतरा के बिरनपुर गांव का है, जो कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का विधानसभा क्षेत्र है। यहां विवाद इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक पुलिस अधिकारी को गंभीर चोट आई है।

बच्चों की लड़ाई बनी समुदाय का विवाद

दरअसल दो बच्चों का खेलने के दौरान लड़ाई हो गई थी। जिसे सुलझाने में दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ पड़े और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदायों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। विवाद को देखते हुए पुलिस को गांव को छावनी में तब्दील करना पड़ा। वहीं 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके साथ ही एक फरार आरोपी की तलाश भी की जा रही है। हालांकि घटना के बाद जब मृतक का अंतिम संस्कार किया गया, तब पूरा हिंदू समाज उसके अंतिम संस्कार में एकजुट होकर शामिल हुआ।



No comments:

Post a Comment

Pages