बच्चों की लड़ाई बनी समुदाय का विवाद
दरअसल दो बच्चों का खेलने के दौरान लड़ाई हो गई थी। जिसे सुलझाने में दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ पड़े और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदायों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। विवाद को देखते हुए पुलिस को गांव को छावनी में तब्दील करना पड़ा। वहीं 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके साथ ही एक फरार आरोपी की तलाश भी की जा रही है। हालांकि घटना के बाद जब मृतक का अंतिम संस्कार किया गया, तब पूरा हिंदू समाज उसके अंतिम संस्कार में एकजुट होकर शामिल हुआ।
No comments:
Post a Comment