Breaking

12 April 2023

चयनित शिक्षकों को नियुक्ति नहीं देने पर कांग्रेस ने साधा निशाना


 भोपाल - राज्य सरकार शिक्षक भर्ती में चयनित हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे रही है। इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि पिछले 1 साल से चयनित शिक्षक सरकार से गुहार लगा रहे हैं। ओबीसी वर्ग के चयनित शिक्षकों को सरकार ने नियुक्ति नहीं दी है।


अब जिन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें भी कुछ सालों में बाहर कर दिया जाएगा। यह पूरी तरीके से फ्रॉड है और अब चुनाव है तो ऐसे में नियुक्ति दी जा रही है। ग्वालियर में तो 25000 वर्षों से लोगों को लाने के लिए 6 करोड़ रुपए एडवांस में दे दिया गया। ग्वालियर चंबल में बीजेपी की स्थिति खराब है इसलिए दूसरे जिलों से बाबा साहब अंबेडकर के कार्यक्रम में बुलाने के लिए सरकार ने जनता का पैसा दे दिया। जनता समझदार है आज विषय है कि महंगाई और बेरोजगारी से लोगों को कैसे राहत दिलाई जाए। इस मामले में सरकार विचार नहीं कर रही है। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं प्रदेश भर में महिला की मौत हुई है। इसके बाद भी सम्मेलन आयोजनों पर रोक नहीं है। कोरोना कज लिए इलाज की माकड्रिल पूरे प्रदेश भर में फेल हो चुकी है। जब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ेंगे फिर सरकार चिंतित रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages