Breaking

21 April 2023

दूध बेचने वाले ने फौजी की पत्नी से किया बलात्कार


 ग्वालियर। ग्वालियर में घर में दूध देने वाले एक दूधिए ने फौजी की पत्नी के साथ उस समय दुष्कर्म कर दिया जब वह घर में अकेली थी। इतना ही नहीं दूधिये ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए । इन्हीं अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए आरोपी दूधिया इस फौजी की पत्नी को पिछले 4 महीने से ब्लैकमेल कर रहा था ।

महिला ने जब उसकी बात नहीं मानी तो दूध देने वाले व्यक्ति ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो पति एवं रिश्तेदारों को भेज दिये। परेशान होकर महिला ने आरोपी दूधिये जयवीर बघेल के खिलाफ महाराजपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। दरअसल शताब्दीपुरम में रहने वाली महिला के घर जयवीर बघेल दूध देने आता था ।इसी साल 13 जनवरी  को जब महिला घर में अकेली थी। तब दूधिये जयवीर वकील ने महिला के साथ बलात्कार कर दिया। आरोपी ने महिला के मोबाइल से कुछ अश्लील फोटोग्राफ और वीडियो भी बना लिए थे। बदनामी के डर से महिला सब कुछ सही रही।बाद में जब जयवीर बघेल उसे अपने साथ चलने के लिए मजबूर करने लगा तब उसने जयवीर को स्पष्ट तौर पर मना कर दिया। बौखलाए जयवीर ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो पति सहित अन्य रिश्तेदारों को भेज दिये। महिला का यह भी कहना है कि जयवीर बघेल ने उसे शादी का झांसा दिया था। महाराजपुरा पुलिस ने जयवीर को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages