Breaking

10 April 2023

बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्था, अफसरों ने संभाला मोर्चा


 वृंदावन । वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में वर्तमान दौर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफे की वजह से जन्माष्टमी पर भीड़ के दबाव के चलते 2 श्रद्धालुओं की मौत के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार के स्तर से भीड़ के दबाव को कम करने के प्रयास के लिए निरंतर कसरत की जा रही है ।  उधर हाई कोर्ट भी सारे मामले को लेकर गंभीर है और हाईकोर्ट ने भी रिटायर्ड जस्टिस से बांके बिहारी मंदिर में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने के लिए सुझाव मांगे थे । 

शुक्रवार शनिवार और रविवार को उमडी अपार भीड़ से बिगड़े हालातों को देखते हुए  रविवार शाम को आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण और कमिश्नर ने जिले के अफसरों के साथ घंटो तमाम बिंदुओं पर गंभीर चर्चा की। बैठक के वाद एडीजी राजीव कृष्ण ने  की जल्द ही शहर के हालात बदले दिखाई देंगे।


No comments:

Post a Comment

Pages