Breaking

22 April 2023

दो दोस्तों ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दी


नेपानगर। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र  के निंबोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पुलीस चौकी धुलकोट मे दो  युवक जो आपस मे दोस्त भी है ने एक ही रस्सी से पेड़ पर लटक कर आत्म हत्या कर ली।  यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी  मिलने पर धुलकोट पुलीस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिह राजपुत घटना स्थल पर पहूंचे।

जांच मे दोनों युवको की जेब से सुसाईड नोट बरामद हुआ। जिसमे एक  मृतक सुरेंद्र मंडलोई  के जेब से मिले सुसाईड नोट मे लिखा गया की मम्मी पापा मैं जिंदगी से बहुत परेशान हूं, यह कदम मेरी मर्जी से उठा रहा हू मेरे परिवार को किसी भी प्रकार से परेशान नही किया जाए। 

वही दूसरे मृतक संजय पिता शंकर ने सुसाईड नोट मे लिखा है की मै जिसकी लड़की से शादी करना चाहता हूं उस लड़की की शादी अन्य स्थान पर की जा रही है, इसलिए मेने इस प्रकार का आत्मघाती कदम उठाया है।


No comments:

Post a Comment

Pages