Breaking

27 April 2023

इंदौर का सात हजार करोड़ का बजट पेश, कई सौगात मिली


 इंदौर। इंदौर नगर निगम का आज बजट पेश हुआ। चुनावी साल होने की वजह से इस बजट में कई अहम ऐलान किए गए है। इस बार 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश हुआ है। नगर पालिक निगम का बजट सम्मेलन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में हुआ। शहर के नगर निगम का बजट इस बार पेपरलेस हुआ है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की परिषद का ये पहला बजट है। खास बात यह है कि इंदौर लगातार 6 बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आ चुका है, ऐसे में इंदौर अब लगातार सातवीं बार नंबर-1 आने की कोशिश करेगा।

 भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के बजट के तर्ज पर आज इंदौर नगर निगम ने भी पेपर लेस बजट पेश किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर पालिक निगम का अपना पहला बजट पेश किया है। लगभग 7773 करोड़ रुपये का बजट पुष्यमित्र भार्गव ने पेश किया। इंदौर नगर निगम के बजट में इस बार कोई नया कर नहीं लगाया गया है लेकिन करों की दर बदली गई है। बजट को देखने के लिए दो पार्षदों के बीच एक लैपटॉप रखा गया है।


बजट में हुए ये बड़े ऐलान

इस बार कोई नया कर नहीं


अटल सिटी बस ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा अयोध्या, वाराणसी सहित अन्य शहरों में बसों का संचालन किया जाएगा


जनता से सीधे गूगल फॉर्म से सुझाव मांगे थे, उन्हें भी शामिल किया गया


150 चौराहों को फ्री वाईफाई जोन बनाया जाएगा


डिजिटल सिटी बनाने के लिए 60 करोड़ खर्च होंगे


इंदौर क्लीन सिटी के साथ अब सोलर सिटी, ग्रीन सिटी और डिजिटल सिटी बनेगा


इंदौर में अहिल्या लोक बनेगा

नगर निगम खुद का डेटा सेंटर भी बनाएगा


हर विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क शव वाहन चलाने के प्राविधान किया गया


कान्ह नदी की सफाई पर 500 करोड़ की मंजूरी


100 किलो मीटर की सीवर लाइन डाली जाएगी


नर्मदा के चौथे फेज का पानी इंदौर में लाएंगे


निगम कर्मचारियों का विनियमितीकरण किया जाएगा


इंदौर गौरव दिवस मनाने के लिए एक करोड़ का बजट रखा गया


10 चलित स्मार्ट टॉयलेट बनाए जाएंगे


चिड़ियाघर में अंडरवाटर एक्वेरियम बनाया जाएगा


इंदौर में रॉक मेमोरियल की प्रतिकृति बनाई जाएगी


शहरी सीमा की 400 गेटेड कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट के बिजली बिल काे निगम उठाएगा


हर वार्ड में एक ओपन जिम, संजीवनी क्लिनिक होंगे


छह मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे


No comments:

Post a Comment

Pages