Breaking

03 April 2023

गैंगरेप कर बनाई अश्लील वीडियो, वायरल भी कर दिया


 एटा।  गैंगरेप की अश्लील वीडियो क्लिप वाइरल करने की बेहद सनसनीखेज वारदात यूपी के जनपद एटा मैं घटित हुई है। 

लड़की जब कक्षा 10 की छात्रा रही थी तब उससे जानपहचान कर एक लड़के ने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। घटना उस समय हुई थी जब वो अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट पी एस पब्लिक स्कूल  सकीट रोड एटा से लेने जा रही थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कृष्णा नामक युवक ने उसे रास्ते मे रोककर कहा कि उसकी माँ की तबीयत खराब है तुम घर तक चली चलो। फिर मैं तुम्हें स्कूल पहुंचा दूंगा। उसके बाद बाइक से किसी अनजान स्थान पर ले गया जहाँ उसके दो दोस्त पुष्पेंद्र पुत्र प्रमोद कुमार व डांसर पुत्र राधेश्याम निवासी शीतलपुर मौजूद थे। तीनों ने मेरे साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो क्लिप भी बना ली। मुझे मेरे साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को न देने की धमकी दी। मुझसे कहा कि अगर इस घटना की जानकारी किसी को दी तो ये वीडियो क्लिप वायरल कर तुम्हारी जिंदगी नरक बना देंगे। इसी डर के कारण इस घटना को मैंने किसी को नही बताया। डर की वजह से अपनी पढ़ाई को भी छोड़ दिया।


शादी के बाद भी कर रहे थे परेशान

 ये घटना तीन वर्ष पहले घटित हुई थी, मेरे पिता ने मेरी शादी कर दी, पर कृष्णा ने मुझे वहाँ भी परेशान करना शुरू कर दिया। तब इस बारे मैं अपने परिजनों को बताया। तीन चार दिन पहले इन लोगों द्वारा उस वीडियो क्लिप को वाइरल कर दिया गया है और मेरी ससुराल भी भेज दी है। 

मामले मे एटा जनपद के ए एस पी द्वारा जानकारी दी गई है कि कोतवाली पुलिस टीम ने घटना के मुख्य आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक आरोपी पहले से हत्या के प्रयास के मामले मे जेल मे निरुद्ध है।

No comments:

Post a Comment

Pages