Breaking

30 April 2023

प्रधानमंत्री जी ने मन की बात के माध्यम से ऐसे लोगों को पहचान दिया जो पर्दे के पीछे रहकर देश के लिए काम कर रहे : शर्मा


उज्जैन। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड में भारत और दुनिया के इतिहास में आज एक विश्व कीर्तिमान बना है। प्रधानमंत्री जी ने आज मन की बात कार्यक्रम में ऐसे लोगों का उल्लेख किया जो पर्दे के पीछे रहकर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री जी के मन की बात के कारण पहचान मिली। समाज में अलग स्थान मिला, साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश और दुनिया में पहचाना जाने लगा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को लेकर आज देश और प्रदेश में उत्सव जैसा वातावरण बना। इस कार्यक्रम में समाज के अंदर एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णु
दत्त शर्मा ने उज्जैन के भेरूगढ़ स्थित वीर सावरकर सामुदायिक भवन में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड सुनने के पश्चात मीडिया से चर्चा में कहीं। कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ मोटे अनाज से बने व्यंजन खाएं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को उज्जैन के भेरूगढ स्थित वीर सावरकर सामुदायिक भवन में बूथ क्र. 5, 6, 7, 8 के संयुक्त कार्यक्रम में बूथ कार्यकर्ता, प्रबुद्धजनों और मलखंब खिलाडियों के साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा मिलेट्स मील (मोटे अनाज) को बढावा देने के उद्देश्य से उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ मोटे अनाज से बने व्यंजन भी खाए। प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, विधायक श्री पारस जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी उपस्थित थे। 

श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को उत्सवी माहौल के साथ देश भर में सुना गया। प्रदेश में भी 64100 बूथ सहित 25000 से अधिक स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समाज के अलग अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले खिलाडी, डॉक्टर, कलाकार, प्रबुद्धजन और हितग्राहियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 100 वां संस्करण सुना। दुनिया के इतिहास में यह पहला अवसर होगा कि किसी राजनेता के प्रति जनता का अथाह विश्वास देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में किसी दल की बात नहीं की। राजनीति से उपर उठकर सामाजिक विषयों पर चर्चा की, जिससे समाज का नेतृत्व के प्रति विश्वास जागृत हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Pages