केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित भोपाल नगर, ग्रामीण की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने पूर्व में सीहोर जिले की बैठक को संबोधित किया। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने पार्टी के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थित में आगामी चुनाव की दृष्टि से आवश्यक सुझावों पर चर्चा की। भोपाल जिले की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी श्री कांतदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री विजय दुबे भोपाल जिला प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री केदारसिंह मंडलोई मंचासीन थे। सीहोर की बैठक में प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी श्री विजय दुबे, जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती, जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, विधायक श्री करणसिंह वर्मा, श्री सुदेश राय, श्री रघुनाथसिंह मालवीय मंचासीन थे।
श्री तोमर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पहले माहौल बनाते हैं और उस माहौल से चुनाव को जीत में बदल देते हैं। आज प्रदेश ही नहीं देश में भी हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार हैं। हमारा लक्ष्य भारत को विश्वगुरु बनाना एवं भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना है। हमे अब पार्टी को सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी बनाना है। हमारे पास सबसे सशक्त नेता श्री प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में हमारे पास है। पार्टी के पूर्वजों पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी जैसे नेताओं ने जो सपना देखा था, आज उस सपने को हम सबको मिलकर पूरा करना है।
No comments:
Post a Comment