मप्र के पुराने पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा के चुनाव हैं। यह चुनाव कर्नाटक में सरकार के साथ साथ मप्र की सियासी रणनीति भी तय करेंगे। यही वजह है कि एमपी के बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता इन दिनों कर्नाटक अलग अलग इलाकों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
जहां एक ओर बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता कर्नाटक में चुनावी दौरे पर हैं। वहीं कांग्रेस ने बाला बच्चन, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को भेजा है। फिलहाल एमपी के चुनाव पर फोकस कर रही कांग्रेस को कर्नाटक में राहुल गांधी से काफी उम्मीदें हैं।
सियासी मिजाज एक जैसा
कर्नाटक और मप्र का सियासी मिजाज और जनमानस लगभग एक जैसा ही है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बनने के पहले दोनों एक दूसरे के पड़ोसी रहे हैं। ज़ाहिर है मप्र में चुनाव की फायनल रणनीति कर्नाटक की सफलता और विफलता पर ही निर्भर करेगी। ऐसे मे देखना होगा कि कर्नाटक के चुनावी परिणाम का एमपी की सियासत पर कितना असर होगा।
25 April 2023
Home
एमपी के दिग्गजों ने कर्नाटक में डाला डेरा
एमपी के दिग्गजों ने कर्नाटक में डाला डेरा
Tags
# राजनीति
Share This
About ranga-billa.com
राजनीति
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
राजनीति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment