डॉ. मिश्रा ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि दिग्विजय सिंह ट्वीट कर लिखते है कि रामनवमीं के जुलूस पर सभी प्रदेशों में घटना एक प्रकार की ही थी, जुलूस पर पत्थर फेंकने के साथ पत्थरबाजी शुरू हो गई और दंगा भड़क गया। यह पत्थरबाजी कौन करता है? पता नहीं, लेकिन पकड़े जाते हैं एक ही वर्ग के निर्दोष बच्चे। इस पर मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद ही एक ही वर्ग के लोगों को पत्थरबाज बता रहे हैं। दिग्विजय सिंह जी, सीसीटीवी फुटेज आ गए, पुलिस, कानून, संविधान सब पर सवाल उठा रहे है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह वैसे भी विभाजन की ही राजनीति करते है। वह न किसी के भाई है और न ही किसी के जान , वह तो पड़ोसी पाकिस्तान में आटा महंगा होने से है परेशान।
No comments:
Post a Comment