दरसल एसटीआर क्षेत्र में पर्यटकों को वन्य प्राणियों को जंगल सफारी के दौरान आसानी से वन्य जीव देखे जा रहे है। वही जंगल सफारी के दौरान अद्भुत नजारे भी कैमरे में कैद किया है। जिसे एसटीआर प्रबंधन ने जारी किया है। इस 31 सेकेंड के वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है। एक बाघ जंगल में एक बायसन को बड़ी घात लगाकर देखता है। बायसन के पास जाता है, लेकिन बाघ के शिकार करने से पहले ही बायसन जमकर दौड़ लगा देता है और अचानक जंगल में बायसन(गैर) बाघ से बचने ओझल हो जाता है।
युवा बाघ बायसन (गोर) का शिकार करना चाहता है, लेकिन जंगल सफारी के दौरान युवा बाघ का शिकार करते का वीडियो एसटीआर ने जारी किया है। "एसटीआर प्रबंधन ने वीडियो जारी कर लिखा है। इस युवा बाघ ने अपने चरम पर एक व्यस्क गौर (बायसन) पर हमला करने की कोशिश की। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में क्षेत्र में बाघ (बायसन) अक्सर शिकार करते हैं। ऐसा ही एक प्रयास पार्क में आने वाले पर्यटकों को भा गया। वह इस दृश्य का आनंद लेने में सक्षम रहे। मुख्य रूप से उन्होंने वन्य जीवन को परेशान नही किया।"
No comments:
Post a Comment