Breaking

26 April 2023

थानों में निर्दोषों पर फर्जी केस हो रहे, इससे क्षेत्र में अशांति बढ़ रही : गजराज सिंह


 मुरैना। जिले के कई थानों में निर्दोष लोगों पर हत्या के प्रयास, हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस की ऐसी कार्रवाई से क्षेत्र में अशांति बढ़ रही है। पुलिस से जनता का विश्वास खत्म हो रहा है, ऐसे में अपराधों में और बढ़ोतरी होगी।एडिशनल एसपी डा. रायसिंह नरवरिया को ज्ञापन देते हुए यह बातें, सुमावली के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने कहीं। 

मंगलवार को पूर्व विधायक गजराज सिंह के साथ क्षत्रिय समाज के 30 से 40 लोग एसपी आफिस पहुंचे और ज्ञापन दिया। पूर्व विधायक ने कहा, कि गलेथा के रंछोरपुरा गांव में 21 अप्रैल की रात महिला से संबंधों के विवाद में सीटू उर्फ विजय सिंह पुत्र इंदर सिंह सिकरवार ने गांव के ही अरविंद पुत्र राजबहादुर सिंह सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में बागचीनी थाना पुलसि ने 24 घंटे तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ, इसके बाद केस दर्ज हुआ तो उसमें राजनीतिक द्वेष के कारण सात निर्दोष व दूसरे गांव के लोगों को हत्या आरोपी बना दिया गया है, जबकि गोली मारकर हत्या एक ने की थी। ज्ञापन में कहा गया है, कि यह अकेला मामला नहीं है, सरायछौला थाने में जारह गांव के कुछ लाेगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है, जो पूरी तरह फजी था, जिसे बाद में खत्म किया गया।इसी तरह गड़ौरा व मैथाना गांव के दो पक्षों में आपस में गोलीबारी हुई, जिसमें मृगपुरा लीलाधर के पुरा के एक परमार परिवार पर झूठा केस लगा दिया गया। सरायछौला थाने में पीपरखेड़ा में आत्महत्या के एक केस में जनपद सदस्य के परिवारीजनों को हत्या जैसे संगीन मामले में आरोपी बना दिया गया है।ज्ञापन में फर्जी केसों पर रोकथाम की मांग करते हुए पूर्व विधायक ने कहा, कि सही पुलिसिंग नहीं होने का खामियाजा निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है, इसके खिलाफ आंदोलन की जरूरत पड़ी तो वह भी करेंगे। ज्ञापन देने वालों में क्षत्रिय महासभा के गजेंद्र सिंह राठौड़, साेनू सिकरवार, धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, रामनिवास सिंह सिकरवार, प्रदीप कुमार, रामनरेश सिंह, शत्रुधन सिंह आदि मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Pages