Breaking

02 April 2023

बिल्ली के हमले में घायल नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत

दमोह। दमोह शहर के सुरेखा कॉलोनी क्षेत्र में अपने घर के पलंग पर सो रही दो नवजात बच्चियों में से एक पर बिल्ली ने हमला कर दिया। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

 नवजात बच्ची के पिता नीलेश खरे ने बताया कि 16 जनवरी को उनकी पत्नी के यहां दो जुड़वा बेटियों का जन्म हुआ था। रविवार दोपहर दोनों बच्चियों को पलंग पर लिटाया था। घर में पत्नी, मैं और मेरी साली मौजूद थी। मैं पूजा कर रहा था। पत्नी टॉयलेट में थी और मेरी साली हाथ धोने के लिए घर के बाहर निकली थी, तभी अचानक बिल्ली पहुंची और उसने पलंग के किनारे सो रही एक बच्ची पर हमला कर दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर दौड़े, तो देखा एक बच्ची घायल थी और वहां से बिल्ली भागती हुई दिखी। हम लोग पहले अपनी बच्ची को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर नही मिलने के कारण सीधे सरकारी अस्पताल में एसएनसीयू
वार्ड में लेकर पहुंचे। यहां बच्ची को ऑक्सीजन लगाई गई इसके बाद बच्चे की ड्रेसिंग की जा रही थी तभी उसने दम तोड़ दिया। वही अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा मृत नवजात का पंचनामा कारवाई के बाद पीएम कराकर शव परिजनों को सौपा है।

No comments:

Post a Comment

Pages