बुधवार को 4:00 बजे एकांश उर्फ गुल्लू कोचिंग के लिए घर से निकला 5:00 बजे वह वापस आता था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने चिंता जाहिर की। जब आसपास एकांश को तलाशा गया तो नहीं मिला तभी छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि उपांशु पड़ोस के मकान संतोष चौरसिया के यहां दिखाई दिया था। तभी परिजनों ने संतोष चौरसिया के मकान में एकांश को देखना चाहा तो संतोष चौरसिया की पत्नी अनीता चौरसिया ने पहले तो कहा यहां कुछ भी नहीं है, तभी परिजनों ने दूसरी मंजिल का ताला खुलवाने के लिए अनीता चौरसिया से कहा लेकिन वह मना करने लगी कुछ नहीं है। तभी परिजनों ने दूसरी मंजिल का ताला खुलवाया जिसके बाद कूलर को खोल कर देखा तो एकांश के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे व गले में रस्सी से फांसी लगाई गई थी। परिजनों ने एकांश को उठाकर जब मछंड निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मना कर दिया वही जबरन अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी सकते में आ गई, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मछंड पहुंच गया।
मछन्ड चौकी प्रभारी विवेक प्रभात ने बताया कि परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। जिसमें पत्रकार संतोष चौरसिया, अनीता चौरसिया, खुशी चौरसिया, उदित चौरसिया, हत्या की क्या वजह रही है पुलिस इस बात का खुलासा करेगी ।
20 April 2023
Home
कूलर में मिला पांच साल के बालक का शव
कूलर में मिला पांच साल के बालक का शव
Tags
# क्राइम
Share This
About ranga-billa.com
क्राइम
देश, मनोरंजन, राजनीति, राज्य, विदेश
क्राइम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
MP24X7...यानी समय, सत्ता और समाज के बनाए हुए नियम के खिलाफ जाने का मतलब है। सही मायनों में सुधारवाद का वह पथ या रास्ता है। जो अंतिम माना जाता है, लेकिन हम इसे शुरुआत के रूप में ले रहे हैं। सार्थक शुरुआत कितनी कारगर साबित होगी? यह तो भविष्य तय करेगा। फिर भी हम ब्रह्मपथ पर चल पड़े हैं, क्योंकि यह अंतिम पथ नहीं है। सुधारवाद की दिशा में एक छोटा कदम है।.
No comments:
Post a Comment