Breaking

12 April 2023

कांग्रेस ने तय की एजेंसी, चुनेगी मुद्दे और उम्मीदवार


 भोपाल - मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ दिनों में होंगे। चुनाव को देखते हुए चर्चित रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ काम कर चुके सदस्य को कांग्रेस ने चुनाव का जिम्मा दे दिया है। इसके लिए कांग्रेस ने नकुलनाथ के बंगले पर एक वार रूम तैयार किया है। चुनावी मामलों में कांग्रेस की मदद करने की जिम्मेदारी एक एजेंसी को दे दी गई है।

इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि चुनाव है और ऐसे में प्रदेश में क्या स्थिति जनता के बीच है। इस बात का आकलन किया जाएगा। यह एक प्रक्रिया के अनुसार कांग्रेस ने तय किया है। आने वाले चुनाव में जरूर कांग्रेस को मदद मिलेगी। वही युवा चेहरे को टिकट देने के मामले में शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का हाईकमान तय करेगा कि आखिर किसे चुनाव में टिकट दिया जाएगा। यह विषय हाईकमान के पास है और इसी के आधार पर चयन किया जाएगा। बता दें कि चुनाव में आखिर कैसी तैयारी होगी, किन लोगों को कांग्रेस चुनाव में टिकट देगी। इस मामले में दो बैठक कमलनाथ कर चुके हैं लेकिन फैसला आखिरकार हाईकमान ही करेगा।
 

No comments:

Post a Comment

Pages