भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से नमामि नर्मदे विभाग के प्रदेश संयोजक श्री कमल राजपाल ने 19 जिलों के जिला संयोजकों की नियुक्ति की है।
जिला संयोजकों में श्री रामशरण कोरव दतिया, श्री सुनील सोनी गुना, श्री जितेन्द्र शर्मा श्योपुर, श्री पुष्पेन्द्र सिंह परमार निवाड़ी, श्री श्रीकृष्ण द्विवेदी रीवा, श्री राजाराम केशरी सिंगरौली, श्री शिवनारायण द्विवेदी शहडोल, श्री साहब सिंह लोधी नरसिंहपुर, श्री प्रशांत दुबे जबलपुर नगर, श्री सचिन पाठकर सिवनी, श्री चन्द्रपाल रघुवंशी छिंदवाडा, श्री कार्तिक परसारिया भोपाल ग्रामीण, श्री अनिल महाजन बुरहानपुर, श्री अशोक ओझा अलीराजपुर, श्री मनोज पाल खरगौन, श्री अमन राठौर बडवानी, श्री भेरूलाल पाटीदार रतलाम, श्री दीपचन्द्र गवली देवास एवं श्री दशरथ पाटीदार नीमच को नियुक्त किया है। पूर्व में विभाग के 23 जिला संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment