शाहजहांपुर। रिश्तों की अहमियत बिल्कुल खत्म होती जा रही है। पैसों के लिए कत्ल किए जा रहे हैं। चंद कागज़ के टुकड़ों के लिए खून के रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र से आया है यहां पैसों के विवाद में लड़के ने मां के साथ मिलकर अपने पिता और दादी की हत्या कर डाली ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना तिलहर क्षेत्र के गांव मरक्का में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी बेटे ने अपने दादी एवं पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया । जानकारी के अनुसार आरोपी मोहित की दादी ने खेत बेचा था । खेत के बदले में उसने 2 बीघा खेत खरीद भी लिया था । बाकी पैसा अपने अकाउंट में डाल दिया । मोहित आए दिन अपने बाप सोमपाल एवं दादी भागवती से पैसे की मांग करता रहता था । दादी द्वारा पैसा ना देने पर मोहित ने दादी पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाशों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी मोहित की तलाश जारी है।
No comments:
Post a Comment