अवैध खनन से जंहा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें खराब हो रही है वंही ग्रामीणों को रोजगार भी नही मिल रहा है। जिले में पेसा एक्ट का सीधा उल्लंघन रेत ठेकेदार कर रहा है। पंचायतों के सरपंच से लेकर जयस संगठन ने भी ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ आंदोलन कर चुका है लेकिन ऊपर से लेकर नीचे तक कोई इस मामले में कार्यवाही नही कर रहा है। कार्यवाही नही होने पर जयस अब बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गया है। क्षेत्र के सरपंचो को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। वंही अवैध खदानों पर पंहुचे ग्रामीण और सरपंच ने जब खनिज अधिकारी भगवंत नागवंशी को फोन लगाकर अवैध खनन की जानकारी दी तो वे ग्रामीणों को ही अवैध खनन बंद करवाने का कहने लगे।
हैदराबाद की कंपनी ने लिया है ठेका
दरअसल हैदराबाद की
पॉवर मेक कंपनी ने जिले की 47 रेत खदानों का ठेका लिया है। लेक़िन ठेकेदार को खनिज विभाग का खुला संरक्षण मिला हुआ है। जिससे ठेकेदार तय रेत खदानों की जगह नदी में कंही से भी अवैध खनन कर रहा है। खनिज अधिकारी से जब मीडिया ने रेत ठेके और स्वीकृत खदानों की जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने जानकारी देने से साफ़ मना कर दिया। जब ग्रामीणों ने मैके से रेत खनन की जानकारी दी तो कार्यवाही करने की बजाय ग्रामीणों को ही काम बंद करवाने का आदेश दे दिया। इस बात के बाद खनिज अधिकारी की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए है।
No comments:
Post a Comment