होली के समय जब ओला वृष्टि हुई थी तब मैं खेतों पर बैठा थे था मुख्यमंत्री होली मना रहे थे । मैंने अपील भी की थी कि होली मनाना बंद करो और किसानों को राहत राशि दो। सरकार ने कहा सर्वे कराकर किसानों को राहत राशि दी जाएगी मगर आज दो महीने हो रहे हैं आज तक ना सर्वे पूरा हुआ और ना ही मुआवज़ा मिला । पूरे शाजापुर ज़िले का किसान सर्वे के इंतिज़ार में बैठा है मैं इस विषय को लेकर तीन बार प्रेसवार्ता कर चुका हूँ मग़र मुख्यमंत्री सिर्फ़ भाषणबाजी में लगे हुए हैं।
इसी मौक़े पर कुणाल चौधरी ने मौजूदा सरकार पर दलाली का आरोप लगाते हुए कहा यह सरकार सिर्फ़ बीमा कंपनियों की दलाली कर रही है। और इस दलाली के पैसों का वह विधायक ख़रीदी पर उपयोग करती है।
No comments:
Post a Comment