Breaking

30 April 2023

सलमान खुर्शीद के बिगड़े बोल, भाजपा नेताओं की तुलना गिद्दों से की


 मुरादाबाद। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा नेताओं की तुलना उन गिद्दों से कर दी है, जो मांस देखकर उस पर टूट पड़ते हैं। दरअसल वो शनिवार की रात मुरादाबाद के नागफनी इलाके में कांग्रेसी प्रत्याशी हाजी रिजवान के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने पहुँचे हुए थे।

 उन्होंने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खड़गे के उस बयान का जिक्र करके सफाई पेश कर रहे थे जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को जहरीला कह कर वो भाजपा के निशाने पर आ गए थे। उसी की सफाई देते हुए सलमान खुर्शीद ने मंच कहा है कि भाजपा के लोग काँग्रेस के ऊपर ऐसे टूट पड़े जैसे गिद्दों का झुंड टूट पड़ता है। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए कहा कि वो भारत को विश्व गुरु बनाने की बात करते है, लेकिन सही मायने में क्या कर रहे है, देश के लोग सब जानते हैं। 

वही चुनावी समर में सलमान खुर्शीद ने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि वो गंगा किनारे के रहने वाले है, माँ गंगा का पानी जिसे हिन्दू और मुसलमान दोनों अपने -अपने ढंग से इस्तेमाल करते हैं।  हिन्दू उस गंगा के पानी जिसको पवित्र माना जाता है उस पानी से भगवान की मूरत को नहलाता है।और मुसलमान उस पानी से वजू करता है कहने का मतलब साफ है कि दोनो ही धर्म के लोग उसको पवित्र मानते है ।

मैं उस गंगा किनारे का वासी हू मतलब जितनी इज्जत मैं मुस्लिम धर्म की करता हू उतनी ही मैं हिंदू धर्म की करता हू मेरी नज़र में दोनो ही धर्म पूजनीय है।


No comments:

Post a Comment

Pages