टीकमगढ़। टीकमगढ़ के लिधौरा थानांतर्गत महेवा चक्र एक में रात 4 बजे एक आरोपी को पकड़ने गई छतरपुर जिले की नोगांव पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में नोगाव थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल हो गया है। उक्त घटना पुलिस थाना लिधौरा जिला टीकमगढ़ की क्षेत्र की है।
टीकमगढ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात 4 बजे के लगभग छतरपुर जिले की नोगाव पुलिस एक आरोपी को पकड़ने के लिए टीकमगढ जिले लिधौरा थाने के महेवा चक्र एक में गई थी। इस दौरान आरोपी के परिजनों से पुलिस की झड़प हुई। जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने नोगाव पुलिस टीम पर हमला कर दिया, इस हमले में एक थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल हुआ है।
टीकमगढ एसपी का कहना है कि नोगाव पुलिस के द्वारा टीकमगढ जिले की सीमा में दविश देने की कोई सूचना नौगांव पुलिस द्वारा नहीं दी गई थी। लेकिन टीकमगढ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और इस घटना को देखते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment