Breaking

19 April 2023

पेट्रोल पंप पर जिस कनेक्शन से ईंधन दिया जाता है उसी से जोड़ रखा था टैंकर के फ्यूल टैंक को


  भोपाल । बकानिया स्थिति रिलायंस डिपो के कर्मचारियों ने इंडियन ऑयल (आईओसी) कंपनी के एक टैंकर एमपी 04-395 को फ्यूल चोरी के मामले में जब्त किया है। दरअसल इंडियन ऑयल के इस टैंकर चालक शेख अली भानपुर निवासी और हेल्पर समीर भानपुर निवासी ने बड़े ही जुगाड़ से अपने टैंकर में फ्यूल चोरी का कनेक्शन प्लांट कर रखा था, लेकिन इंडियन ऑयल के इस टैंकर के  चालक की चालाकी को रिलायंस डिपो ने उजागर कर दी। गौरतल है कि यह टैंकर रिलायंस डिपो में डीजल लेने पहुंचा तो डिपो के गेट पर वाहन की चैकिंग हुई और फिर डिपो स्थल पर टैंकर में फ्यूल भरा गया गया। लेकिन बड़े ही जुगाड़ से टैंकर से टंकी में प्लांट कनेक्शन जरिए डीजल भर जाने से टंकी से फ्यूल छलका। फ्यूल नीचे गिरता देख रिलायंस डिपो के प्लानिंग अधिकारी पंकज के निरीक्षण कर एक बड़ी चोरी पकड़ी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर चालक ने डीजल की चोरी करने के लिए टैंकर के जिस कनेक्शन से पेट्रोल पंप के फ्यूल टैंक में डीजल भरा जाता है बड़ी ही चलाकी से उसी कनेक्शन में एक कनेक्शन और टैंकर के फ्यूल टैंक से जोड़ा रखा था। उक्त टैंकर चालक प्रत्येक खेप में 1 हजार लीटर से अधिक की फ्यूल चोरी करते थे। जानकारी के अनुसार रिलायंस डिपो के प्लानिंग अधिकारी ने टैंकर को जब्त करते हुए इसकी शिकायत आईओसी के जीएम को करने के साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है।


No comments:

Post a Comment

Pages