Breaking

05 April 2023

पार्टी कहेगी तो जीजा शिवराज के खिलाफ भी लड़ूंगा चुनाव



  नर्मदापुरम (बनखेड़ी) । 23 में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड़ में आ गई है, इसी क्रम में पिपरिया विधानसभा के बनखेड़ी में कमलनाथ ने आज एक विशाल आमसभा को संबोधित किया । इस सभा मे कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय मसानी भी शामिल हुए । संजय मसानी ने कहा कि आने वाले चुनावों में दो तिहाई बहुमत से कांग्रेस सरकार बनायेगी, जब  उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस आपको बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने जा रही है। तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो आदेश देगी में पालन करूँगा। जब मसानी से पूछा कि 23 में  कांग्रेस सरकार बनने को लेकर कितने आश्वस्त है, तो उन्होंने कि 53 जिले , प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता सभी कांग्रेस सरकार बनने को लेकर आश्वस्त है।



No comments:

Post a Comment

Pages