Breaking

21 April 2023

नर्स ने बच्चे को लापरवाही से लगाया इंजेक्शन


जोबट। अलीराजपुर जिले के जोबट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही उजागर हुई है। विगत दिनों 7 वर्षीय बालक को नर्स द्वारा लापरवाही से इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद कमर के नीचे पस होने से सूजन आ गया। 

 बालक के पिता डॉ राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाते हुवे बताया कि 6 अप्रेल को वह रात्रि में अपने बच्चे को चोट लगने के कारण अस्पताल लेकर गए थे। जहाँ मौजूद नर्स द्वारा बगैर एयर निकाले ही लापरवाही से बालक को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके कारण
कमर के नीचे कूल्हे में पस भर गया  जिससे मेरे बेटे को इंफेक्शन हो गया और अन्य जगह इलाज नही करवाता तो बच्चे की जान भी जा सकती थी। बच्चे के पिता डॉ राजेंद्र चौधरी ने लिखित शिकायत कर नर्स पूजा सस्तिया पर कार्यवाही को लेकर सीबीएमो जोबट, cmho अलीराजपुर, कलेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य जगह शिकायत की गई।

 इस मामले में सीबीएमो डॉ दयाराम डावेल का कहना है कि नर्स को कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब मांगा है, वहीं अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर खेद जताया हैं, वहीं जांच कर उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिये भेजेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Pages