Breaking

26 April 2023

कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स के छापे


 शहडोल। जिले की ट्रांसपोर्ट नगरी बुढार स्थित सरदार केसर सिंह छाबड़ा के आवास और कार्यालय पर आज तड़के जबलपुर से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम 3 - 4 गाड़ियों में आए आधा दर्जन से अधिक इनकम टैक्स के अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। 

इनकम टैक्स विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुढार सहित कटनी और सतना के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है सतना के प्रतिष्ठित का रोबारी गोयल एंड मल्टी कारपोरेट के यहां छापामार कार्यवाही की गई है। और आय से अधिक संपत्ति तथा कर चोरी जैसे विभिन्न मामले की शिकायतें आयकर विभाग को मिली थी जिसकी शिकायतों के बाद आज यहां पर छापामार कार्यवाही कर जांच की जा रही है सरदार केसर सिंह छाबड़ा जो बुढार धनपुरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 के निवासी हैं और उनका कारोबार लगभग सतना तथा अन्य जिलों में फैला हुआ है शहडोल और अनूपपुर जिले में भी उनका क्रेशर का काम है जो पुष्पराजगढ़ तहसील में स्थित है। यही नहीं अन्य कारोबार भी उनके यहां पर फैले हुए हैं कोयले के कारोबार में भी सरदार केसर सिंह छाबड़ा सरदार रोड लाइंस के नाम से कार्य कर रहे है।

No comments:

Post a Comment

Pages